17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता संजय होंगे जिलाबदर

संवाददाता : सीवान विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने की आशंका जताते हुए प्रशासन ने 10 और लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की है. ऐसे में अब-तक सीसीए की अनुशंसा […]

संवाददाता : सीवान विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.

चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने की आशंका जताते हुए प्रशासन ने 10 और लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की है. ऐसे में अब-तक सीसीए की अनुशंसा 75 लोगों के खिलाफ की गयी है.

राजद के सदर प्रखंड के अध्यक्ष व मुफस्सिल थाने के श्यामपुर निवासी संजय सिंह पर जिलाबदर की कार्रवाई किये जाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.
संजय पर हत्या,अपहरण,आर्म्स एक्ट, लूट,जानलेवा हमला समेत संगीन जुर्म के आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. संजय पूर्व मुखिया हैं व वर्तमान में उसकी पत्नी ग्राम पंचायत चनउर की मुखिया हैं.
इसके अलावा प्रखंड प्रमुख रानी देवी के पति मोहद्दीपुर निवासी कृष्णानंद पांडे के विरुद्ध भी सीसीए की कार्रवाई होगी. कृष्णानंद पर भी लूट व आर्म्स एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
इसके अलावा मुफस्सिल थाने के खालिसपुर निवासी शहनाज खान उर्फ टी खां, बिदुरतीहाता के बाबर मियां, छोटपुर के राजू मियां उर्फ राजू सांई, गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया निवासी संजय मिश्र, सोहराई निवासी कन्हैया प्रसाद, ग्यासपुर निवासी जवाहर राजभर, कुडेसर गांव निवासी अजय यादव, शिरकलपुर निवासी प्रमोद तिवारी पर सीसीए की कार्रवाई की जानी है, जिसके लिए थाने की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने जिला पदाधिकारी को भेज दिया है,जिस पर सुनवाई के बाद कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें