संवाददाता : तरैया 28 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को इलाके में मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
प्रखंड मुख्यालय से सीडीपीओ कुमारी रेखा के नेतृत्व में निकाली गयी रैली के जरिये मतदाताओं से चुनाव के दिन हर हाल में वोट करने की अपील की गयी. सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं आदि ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रमुख सड़कों से होते हुए
मतदाताओं को जागरूक किया. पहले वोट गिराऊंगी, तभी चूल्हा जलाऊंगी आदि नारों के साथ प्रखंड मुख्यालय से होते हुए पूरे तरैया बाजार में मतदाताओं से वोट करने की अपील की. रैली में कृषि पदाधिकारी भृगुनाथ सिंह, कृषि समन्वयक अजय कुमार, शंकर प्रसाद राय, मनरेगा पीओ अभिषेक रमण, शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, रेफरल अस्पताल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी, थाना के पुलिस पदाधिकारी, विकास मित्र, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक के साथ-साथ मध्य विद्यालय, तरैया के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र शामिल थे.