छपरा (सारण) : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी तारकेश्वर साह की पत्नी उमरावती देवी ने पहले अपने तीन अबोध बच्चों को चीनी में जहर मिला कर पिलाया, फिर खुद भी जहर पी ली. इससे महिला समेत दो की मौत हो गयी और दो बच्चों को गंभीरावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना मंगलवार की दोपहर की है. उमरावती की सास चिंता देवी ने बताया कि घर की तीसरी मंजिल पर उमरावती हरितालिका तीज व्रत के लिए पकवान तैयार कर रही थी. इसी क्रम में शेष पेज 15 पर
तीन बच्चों संग महिला ने पिया…
उमरावती ने अपने पति तारकेश्वर से मोबाइल पर बात की और उसके बाद चीनी में उसने जहर मिला कर पिला दिया. फिर खुद भी जहर पी ली. जहर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. इसी बीच किसी काम से ऊपर गयी, तो अचेत देख कर चिंता देवी के होश उड़ गये. आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, जो सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल पहुंचने के पहले ही उमरावती तथा आठ वर्षीया पुत्री कामनी की मौत हो गयी. छह वर्षीय पुत्र कांति तथा छह वर्षीय पुत्री कनक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक ही परिवार के चार सदस्यों के जहर खाने से अचेत होने की खबर मिलते ही कई चिकित्सक आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और उपचार में लग गये. फिलहाल दो बच्चों का उपचार चल रहा है. इस संबंध में बयान दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस के अनुसार, घटना का कारण प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद बताया जाता है.
सदर अस्पताल, छपरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गोस्वामी ने कहा कि महिला ने ऑर्गेनो फाॅस्फोरस को चीनी में मिला कर बच्चों के साथ पी लिया था, जिसके कारण महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी. एक बच्चा व एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. ऑर्गेनो फाॅस्फोरस का उपयोग गेहूं तथा अन्य खाद्यान्नों को घुन से बचाने के लिए किया जाता है.