Advertisement
अशांति फैलानेवालों पर सख्ती से करें कार्रवाई : आइजी
छपरा (सारण) : पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ ने कहा है कि विगत चुनावों से संबंधित मामलों में चार्ज शीटेड व्यक्तियों की वर्तमान गतिविधियों की जांच करें और आसन्न विधान सभा चुनाव में उनसे अशांति फैलने की आशंका है तो, सीसीए के तहत कार्रवाई करें. श्री पारसनाथ ने समाहरणालय सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को […]
छपरा (सारण) : पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ ने कहा है कि विगत चुनावों से संबंधित मामलों में चार्ज शीटेड व्यक्तियों की वर्तमान गतिविधियों की जांच करें और आसन्न विधान सभा चुनाव में उनसे अशांति फैलने की आशंका है तो, सीसीए के तहत कार्रवाई करें.
श्री पारसनाथ ने समाहरणालय सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया.
बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.
शस्त्रों की अनुज्ञप्ति का सत्यापन कर लिया गया है और वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो चुनाव के दौरान शस्त्र का दुरुपयोग कर सकते हैं, उनका शस्त्र जमा कराया जायेगा. लंबित कुर्की-जब्ती, गिरफ्तारी वारंटों , मुकदमों का निष्पादन शीघ्र करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पर्व त्योहार के दौरान छपरा शहर, कोपा तथा नगरा आदि स्थानों पर हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर इस वर्ष पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है.
दशहरा, दीपावली, छठ, कार्तिक पूर्णिमा मेला आदि के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जायेंगे. पूजा व पर्व त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मानवाधिकार से जुड़े सभी लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें.
बैठक में डीआइजी अजीत राय, एसपी सत्यवीर सिंह, सौरभ कुमार साह, एएसपी सत्यनारायण कुमार, एसडीपीओ राजकुमार कर्ण आदि के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement