35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइकों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों का अंतरजिला गिरोह से जुड़ा है तार छपरा (सारण) : चोरी व लूट की पांच मोटरसाइकिलों के साथ चार अपराधियों को सारण पुलिस ने मंगलवार की रात धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार […]

अपराधियों का अंतरजिला गिरोह से जुड़ा है तार
छपरा (सारण) : चोरी व लूट की पांच मोटरसाइकिलों के साथ चार अपराधियों को सारण पुलिस ने मंगलवार की रात धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कर्ण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
जलालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी व लूट की तीन बाइक बरामद की और वहां से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गौरी शंकर के बंगरा गांव निवासी मुन्ना ठाकुर, धर्मेद्र प्रसाद तथा अजरुन प्रसाद शामिल है. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के हरदे टोले में छापेमारी की, जहां महम्मद फिरोज को गिरफ्तार किया गया और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं.
चल रही है छापेमारी : पकड़े गये अपराधियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में कई अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है. साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
बलिया व छपरा से चुरायी गयी थी बाइक
छापेमारी के दौरान बरामद की गयी तीन मोटरसाइकिलों की पहचान कर ली गयी है. इनमें से एक मोटरसाइकिल को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार, मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर से एक, अमनौर बाजार से एक तथा बलिया से एक बाइक चुरायी गयी थी. पकड़े गये अपराधी अंतर जिला गिरोह से जुड़े हुए बताये जाते है. इनका नेटवर्क सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान, गोपालगंज के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले तक फैला हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चोरी व लूट की पांच बाइक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. इस कार्य में जलालपुर तथा बनियापुर थाने की पुलिस के भूमिका सराहनीय रही है. गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
राज कुमार कर्ण ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,छपरा, सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें