छपरा (सारण) : छपरा-बनियापुर पथ पर श्यामचक रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को सोमवार को रौंद डाला. यह घटना उस समय हुई जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा कोठी गांव की महिला किरण देवी अपनी पुत्री के साथ बाजार जा रही थी.
स्थानीय लोगों ने धक्का मारनेवाले ट्रक का पीछा करते हुए बाजितपुर गांव के पास पकड़ लिया. ट्रक को पकड़ने के दौरान बाजितपुर के ग्रामीणों और ट्रक का पीछा कर रहे लोगों के बीच झड़प भी हो गयी. घटनास्थल पर ही महिला की मौत के बाद शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा और ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवान बाजार तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बाजितपुर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया जबकि भगवान बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके पहले शव उठाने का ग्रामीणों ने विरोध किया तो, सामाजिक सुरक्षा सहायता के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि आश्रितों को दी गयी, तब जाकर मामला शांत हुआ. मृत महिला करिंगा कोठी गांव के भरत साह की पत्नी बतायी जाती है.
सड़क दुर्घटना में तीन घायल : छपरा-पटना मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाले के पूरब सोमवार को एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हो गये, जिसमें एक राहगीर तथा दो बाइक सवार शामिल हैं.
बताया जाता है कि बाइक पर बड़ा तेलपा के जितेंद्र राय के पुत्र अजय कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव के जगलाल राय के पुत्र मुन्नु कुमार राय बाइक से जा रहे थे, तभी रामनगर गांव के 60 वर्षीया वृद्ध रामज्ञा मांझी को धक्का मार दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.