28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते जा रहे डायरिया पीड़ित

24 घंटे के अंदर 50 से अधिक लोग कै -दस्त के हुए शिकार छपरा (सारण) : डायरिया का प्रकोप जिले में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में दवाओं का अभाव है. बारिश के बाद तेज धूप व गरमी के कारण फैल रही संक्रामक बीमारी काफी तेजी के साथ फैलने लगी है. पिछले […]

24 घंटे के अंदर 50 से अधिक लोग कै -दस्त के हुए शिकार
छपरा (सारण) : डायरिया का प्रकोप जिले में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में दवाओं का अभाव है. बारिश के बाद तेज धूप व गरमी के कारण फैल रही संक्रामक बीमारी काफी तेजी के साथ फैलने लगी है.
पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 50 से अधिक व्यक्ति कै -दस्त के शिकार हुए है. अकेले सदर अस्पताल में एक दर्जन मरीज भरती हुए हैं. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कै -दस्त के शिकार मरीजों को भरती कराया गया है.
सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक कै -दस्त के शिकार मरीजों को बाजार से दवा खरीदने को विवश होना पड़ रहा है.
आलम यह है कि आरएल, डीएनएस, स्लाइन सेट व ओआरएस के घोल समेत सभी एंटी डायरियल ड्रग बाजार से खरीद कर मंगाये जा रहे हैं. एक सप्ताह से दवा का अभाव बना हुआ है.
ओआरएस नहीं है उपलब्ध
सदर अस्पताल से लेकर जिले की सभी पीएचसी में दवाओं का घोर अभाव है. सरकारी अस्पतालों में एंटी डायरियल ड्रग नहीं रहने से मरीजों के परिजनों को बाजार से दवा खरीद कर लाना पड़ रहा है.
स्लाइन, इंजेक्शन, टैबलेट तथा ओआरएस तक मरीजों को नहीं मिल रहा है. इस वजह से गरीब व असहाय मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
कहते हैं अधिकारी
मेरे यहां सभी दवाएं उपलब्ध हैं. एंटी डायरियल ड्रग की कमी नहीं है. जिला भंडार में पर्याप्त दवाएं है और जिस प्रखंड में नहीं है, वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दवा मंगाने का निर्देश दिया गया है.
डॉ विनय कुमार यादव
सिविल सजर्न, सारण
सभी तरह की दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं और मरीजों को कोई भी बाहर की दवा नहीं लिखी जाती है. यहां भरती होनेवाले मरीजों को सभी दवाएं भी दी जा रही हैं.
डॉ शंभुनाथ सिंह
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें