Advertisement
आठ के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम छपरा (सारण) : जिले के आठ अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.इसके पहले भी कई अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. पुन: आठ अपराधियों के खिलाफ नये […]
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम
छपरा (सारण) : जिले के आठ अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.इसके पहले भी कई अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. पुन: आठ अपराधियों के खिलाफ नये सिरे से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
इनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा भी अन्य अपराधियों को चिह्न्ति करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
इसमें चिह्न्ति किये गये अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए पर्याप्त साक्ष्य एवं अपराधिक इतिहास के ब्योरा तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
क्या है उद्देश्य : आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है. चुनाव के दौरान जिन अपराधियों से शांति व्यवस्था भंग होने, मतदान में व्यवधान उत्पन्न होने, मतदाताओं को डराये, धमकाये जाने की आशंका है, उन्हें चिह्न्ति किया जा रहा है.
वैसे अपराधी, जिनके खिलाफ चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने, मतदाताओं को डराने, धमकाने तथा मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने का मामला लंबित है, उनके खिलाफ भी सीसीए के तहत कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करने के उद्देश्य से आठ अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में कई के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
सत्यनारायण कुमार
अपर पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement