रसूलपुर (एकमा) : थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने सशस्त्र बल के साथ सीवान रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर रसूलपुर गांव से अपहृत किशोरी को बरामद कर अपहरणकर्ता राज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद बरामद किशोरी को अल्पवास गृह तथा अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि प्रेमी युगल शादी करने की नीयत से सीवान रेलवे स्टेशन से अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ सीवान रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर अपहृत किशोरी को बरामद तथा अपहरणकर्ता राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है.