छपरा (सारण) : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बीच शुरू हुई लड़ाई तेज होने की आशंका है तथा पानापुर थाना क्षेत्र व आसपास के करीब एक दर्जन लोग नक्सलियों के निशाने पर हैं, जिसमें कई पूर्व नक्सली भी शामिल हैं. एक वर्ष के अंदर कई बार भाकपा (माओवादी) उत्तर पश्चिम जोनल कमेटी की ओर से परचा जारी किया गया है,
जिनमें पूर्व नक्सलियों तथा नक्सलियों के नाम पर चंदा वसूलनेवालों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा नक्सली संगठन द्वारा लेवी नहीं देनेवालों को भी चेताया गया है, जिससे उनमें भय व दहशत का माहौल है.
तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी : पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में नक्सली वृजमोहन सिंह की मंगलवार को हुई हत्या के मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गृहस्वामी बच्च प्रसाद श्रीवास्तव की पतोहू प्रमिला देवी के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज मामले में कहा गया है कि वृजमोहन सिंह जब अपनी जान बचाने के लिए भाग कर उनके घर के अंदर छिप गया था,
तभी बाइक से आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खाली खोखे बरामद किये हैं. पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में बुधवार को कराया गया.
निशाने पर पंचायत प्रतिनिधि व ठेकेदार भी : पानापुर तथा मकेर समेत आसपास के थाना क्षेत्रों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग नक्सलियों के निशाने पर हैं. इनमें पूर्व नक्सली, पंचायत प्रतिनिधि, नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलनेवाले, चिमनी भट्ठा के संचालक, ठेकेदार आदि शामिल हैं. पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव के हरि राय, फतेहपुर के शिवजी राय, नथुनी सहनी, मकेर थाना क्षेत्र के रामपुकार महतो, पानापुर प्रखंड की चकिया पंचायत की पूर्व मुखिया सुनिता देवी के पति सुनील सिंह आदि के नाम शामिल हैं, जिन्हें नक्सलियों ने अपने निशाने पर ले रखा है.