महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग अध्यक्ष अंजुम आरा सोमवार को छपरा पहुंचीं तथा परिसदन में 17 मामलों की सुनवाई की.
इसमें करीब एक दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया. अध्यक्ष अंजुम आरा ने बताया कि इस जिले में कुल 25 मामले लंबित थे. इनमें से 17 मामलों में दोनों पक्षों को आयोग ने उपस्थित होने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि 12 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. दूसरे चरण में शेष मामलों में कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में महिलाओं की शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है. अब तक राज्य के 27 जिलों में राज्य महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है.
सभी जिलों में इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद दूसरे चरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसके तहत महिलाओं के कानूनी हक व अधिकार से अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर सदस्य सविता नटराजन, रेणु सिन्हा, प्रतिभा सिन्हा तथा महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह आदि ने भाग लिया.