हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
कैदी को भगाने की योजना को पुलिस ने किया विफल
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार व्यवहार न्यायालय परिसर से दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब दोनों अपराधी कोर्ट बम कांड तथा तीहरे हत्याकांड के अभियुक्त अविनाश राय तथा दो अन्य वाहन आस-पास काफी देर तक मंडरा रहे थे. न्यायालय परिसर की […]
व्यवहार न्यायालय परिसर से दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब दोनों अपराधी कोर्ट बम कांड तथा तीहरे हत्याकांड के अभियुक्त अविनाश राय तथा दो अन्य वाहन आस-पास काफी देर तक मंडरा रहे थे.
न्यायालय परिसर की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की सतर्कता तथा स्वतंत्रता दिवस को लेकर बरती जा रही विशेष चौकसी के फलस्वरूप पुलिस को यह सफलता मिली है. ऐसी आशंका है कि दोनों अपराधी हथियार को कोर्ट में पेशी के लिए आये अपराधी अविनाश राय था उसके सहयोगियों को देने के लिए आये थे.
पहले भी जेल जा चुके हैं दोनों अपराधी : कोर्ट परिसर में गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौड़ी गांव के सुबोध कुमार उपाध्याय तथा अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के शशि शेखर सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया है. शशि शेखर इसके पहले बाइक लूट मामले में जेल जा चुका है जबकि सुबोध कुमार उपाध्याय को आर्म्स एक्ट के मामले में अमनौर थाने की पुलिस ने जेल भेजा था.
क्या है मामला : कोर्ट बम कांड के अभियुक्त अविनाश राय के अलावा नन्हकी सिंह, अरुण सिंह को विशेष सुरक्षा में पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था, जिस वाहन में तीनों अभियुक्त थे. उसके पास दोनों अपराधी कट्टा लेकर मंडरा रहे थे.
वहां तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ. जवानों ने दोनों की जांच की. इस दौरान एक देशी कट्टा तथा एक बाइक बरामद किये गये. इसकी जानकारी होते ही कोर्ट की सुरक्षा में लगी नगर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद हथियार तथा बाइक को भी पुलिस ने जब्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement