जगदम कॉलेज में बाधित नामांकन कार्य को शुक्रवार को पुन: शुरू कर दिया गया. कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल पर रहने के कारण प्रबंधन में विश्वविद्यालय से कर्मियों को बुलाया है.
इस संबंध में प्राचार्य केके बैठा ने शुक्रवार को सूचना निकाल कर बीसीए की जांच परीक्षा में पास अभ्यर्थियों से 18 अगस्त तक नामांकन कराने की बात कही है. विगत 24 जुलाई को बीसीए नामांकन जांच परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था. लगभग 25 नामांकन हुए थे तभी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर चले गये.
इसके कारण नामांकन रुक गया था एवं अन्य कार्य भी ठप पड़ गये है. बीसीए में कुल 60 छात्रों का नामांकन वरीयता क्रम के अनुसार होगा जबकि 18 अगस्त की संध्या तीन बजे के बाद प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. उक्त जानकारी बीसीए फैकेल्टी विजय कुमार ने दी.