जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को राम जयपाल कॉलेज में हुई. बैठक में कर्मियों की समस्या पर चर्चा करते हुए वेतन भुगतान नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त किया गया.
मौके पर आगामी 17 अगस्त को समस्या समाधान हेतु शिष्टमंडल द्वारा विवि प्रशासन से भेंट कर वार्ता करने एवं सामंजन कर्मियों की समस्या निबटारे के लिए मुकदमा दायर करने की सहमति देते हुए धरना कर रहे कर्मियों की मांगों पर कुलपति से वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बैठक में हरिहर मोहन, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, नंद किशोर, नारायण सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, नवल किशोर सिंह, केदारनाथ प्रसाद, जयमंगल यादव, घनश्याम मेहता, ममता आदि उपस्थित थे.