18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय : 50 करोड़ की निर्माण योजनाओं को धरातल पर लायेगी जिला पर्षद

छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद प्रशासन अपनी स्थायी संपत्तियों का निर्माण कर हमेशा आये बनाने के उद्देश्य से 50 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर देने की तैयारी में है. इसके तहत छपरा जिला पर्षद परिसर, सोनपुर, परसा, दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में जिला पर्षद की खाली जमीन पर दुकानों […]

छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद प्रशासन अपनी स्थायी संपत्तियों का निर्माण कर हमेशा आये बनाने के उद्देश्य से 50 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर देने की तैयारी में है. इसके तहत छपरा जिला पर्षद परिसर, सोनपुर, परसा, दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में जिला पर्षद की खाली जमीन पर दुकानों के निर्माण के अलावा मशरक स्थित जिला पर्षद की अधूरी संरचना को पूरा करने की तैयारी है.
इसके अलावा छपरा शहर की उत्तर बिन टोलिया के निकट पांच एकड़ क्षेत्र में तथा छपरा लोको शेड के निकट सड़क से सटे उत्तर छोटे बस स्टैंड दोनों को सुविधा संपन्न बनाने की योजना तैयार कर ली गयी है. डीडीसी सह जिला पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिला पर्षद के जिला अभियंता के माध्यम से इन योजनाओं का डीपीआर तैयार कर धरातल पर उतारने या टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
दिघवारा में जिला पर्षद की 376 दुकानों के निर्माण एक-दो दिन में होगा शुरू : दिघवारा स्थित जिला पर्षद की कोर्ट के निर्देश पर खाली करायी गयी जमीन में 376 दुकानें बनाने की योजना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक दुकानदारों द्वारा फॉर्म भी भरा जा रहा है.
जिला पर्षद की जिला अभियंता दीनानाथ दत्ता के अनुसार, इस सुसज्जित जिला पर्षद के मार्केट में 23 ब्लॉक बनेंगे तथा पर्याप्त रास्ता के अलावा मार्केट के भीतर शौचालय, चापाकल, यूरिनल की व्यवस्था की गयी है.
सबसे पहले जिला पर्षद की जमीन में पूर्व से दुकान करनेवाले तथा मुकदमा करनेवाले 44 दुकानदारों को प्रमुखता दी जायेगी. संपोषित योजना/पीपी मोड से बननेवाले इस मार्केट के निर्माण पर कम-से-कम छ: करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा दिघवारा के पश्चिमी ढाले के पास तथा पूर्व में दिघवारा अस्पताल की खाली करायी गयी जिला पर्षद की जमीन में भी दुकानें बनाने की योजना है.
जिला पर्षद व सोनपुर में बहुमंजिली व्यावसायिक केंद्र : जिला पर्षद, छपरा के मुख्य परिसर में बहुमंजिली व्यावसायिक केंद्र बनाने की तैयारी कर ली गयी है. वहीं, जिला पर्षद की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नया व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने पंचायती राज विभाग के सचिव से अनुमति भी मांगी है.
इसके अलावा सोनपुर में भी जिला पर्षद की जमीन में बहुमंजिली व्यवसायी कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना पर जिला पर्षद कार्य कर रहा है. परसा नगर पंचायत क्षेत्र में डाकबंगला के पीछे सुसज्जित स्टैंड जिला पर्षद के द्वारा बनाने तथा यात्रियों को सही सुविधा देने व दुकान बनाने की योजना है. इसके साथ ही मशरक के स्टेशन रोड स्थित जिला पर्षद के अधूरे पड़े दुकान निर्माण कार्य को गति देकर स्थायी आय का उपाय जिला पर्षद द्वारा किया जा रहा है.
बिन टोलिया में करोड़ों की लागत से बनेगा सुविधायुक्त बस स्टैंड
सदर प्रखंड की बिन टोलिया में जिला पर्षद बड़ा वाहन स्टैंड बनाने की योजना पर कार्य कर रही है. डीडीसी राजीव वर्मा की मानें, तो जिला पदाधिकारी से बात कर बिन टोलिया अवस्थित 12 एकड़ सरकारी जमीन में से ही पांच एकड़ सरकारी जमीन जिला पर्षद को सरकारी दर पर रजिस्ट्री करा कर सुविधा संपन्न स्टैंड बनाने की योजना है.
इस पर डीडीसी के निर्देश जिला अभियंता डीएन दत्ता के द्वारा कार्य किया जा रहा है. बस स्टैंड छपरा लोको शेड के सटे उत्तर भी सुसज्जित ढंग से बनेगी. दोनों स्टैंडों को सुसज्जित बनाने की दिशा में राशि कमी आड़े नहीं आयेगी.
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी की मानें, तो छपरा साढ़ा ढाला अवस्थित बस स्टैंड की जमीन को ओवरब्रिज बनाने के दौरान अधिग्रहण किये जाने के बाद मुआवजे के रूप में जिला पर्षद को 16 करोड़ 76 लाख रुपये मिले है तथा 22 करोड़ रुपये और मिलने हैं. प्राप्त राशि जिला पर्षद के खाते में है. ऐसी स्थिति में सुसज्जित स्टैंड निर्माण व जमीन अधिग्रहण में राशि की समस्या आड़े नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें