35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदम कॉलेज की प्रीति प्रथम

छपरा : एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य एड्स नियंत्रण समिति की निर्देश पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘एचआइवी’ एवं युवा विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव और युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए पेंटिंग बनायी. इस मौके […]

छपरा : एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य एड्स नियंत्रण समिति की निर्देश पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘एचआइवी’ एवं युवा विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव और युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए पेंटिंग बनायी.
इस मौके पर प्रतिभागियों ने मांग की कि जेपी विवि के अंतर्गत फाइन आर्ट की शिक्षा स्नातक स्तर तक प्रारंभ की जाये. प्रतिभागियों ने कहा कि अध्यापन के लिए शिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण वे लोग डिग्री से वंचित रह जाते हैं. प्रतियोगिता में सुरभि, सृष्टि, वंदना, प्रीति कुमारी, कुमारी सुरभि, प्रीति श्रीवास्तव, निधि, पूजा, ओमप्रकाश, रंजीत, अतुल, प्रीति आदि ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम जगदम कॉलेज की प्रीति श्रीवास्तव, जयप्रकाश महिला कॉलेज की सुरभि द्वितीय तथा डॉ आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज की कुमारी सुरभि तृतीय स्थान पर रही. प्रीति कुमारी एवं रंजीत कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. निर्णायक मंडल में मेहंदी साह, डॉ रेखा श्रीवास्तव तथा समन्वयक वीवी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. इस मौके पर समन्वयक ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के तहत सफल प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें