Advertisement
नाजिर के र्दुव्यवहार से छात्रों ने किया हंगामा
बनियापुर : अंचल कार्यालय के नाजिर द्वारा प्रमाणपत्र लेने आये छात्रों से गाली-गलौज कर डंडे से पिटाई किये जाने पर छात्र आक्रोशित हो गये एवं जम कर हो-हंगामा व नारेबाजी की. छात्रों के हो-हंगामे से अंचल कार्यालय सहित आसपास के कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया तथा घंटों कार्य बाधित रहा. छात्रों के […]
बनियापुर : अंचल कार्यालय के नाजिर द्वारा प्रमाणपत्र लेने आये छात्रों से गाली-गलौज कर डंडे से पिटाई किये जाने पर छात्र आक्रोशित हो गये एवं जम कर हो-हंगामा व नारेबाजी की. छात्रों के हो-हंगामे से अंचल कार्यालय सहित आसपास के कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया तथा घंटों कार्य बाधित रहा. छात्रों के उग्र रूप को देख कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी ताला लगा फरार हो गये.
आक्रोशित छात्रों ने नाजिर इजहार आलम को उनके हर संभावित ठिकाने पर खोजा. उनके नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय में तोड़-फोड़ का भी प्रयास किया. मौके पर मौजूद प्रबुद्ध लोगों ने समझा-बुझा कर आक्रोशित छात्रों को शांत कराया. छात्रों का कहना था कि प्रमाणपत्र वितरण काउंटर को मनमरजी से चलाया जाता है.
नाजिर छात्रों के साथ हमेशा र्दुव्यवहार करते हैं. इस संबंध में जब अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि नाजिर द्वारा छात्रों से र्दुव्यवहार की जांच की जायेगी. काउंटर में वृद्धि कर व्यवस्था में सुधार की जायेगी. कर्मियों की कमी को लेकर ऐसी स्थिति बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement