36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन नहीं होने से छात्रों का हंगामा

छपरा (सारण) : स्नातक प्रथम खंड में नामांकन नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने जगदम कॉलेज में मंगलवार को जम कर हंगामा किया तथा छपरा-पटना मेन रोड को कॉलेज के पास जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक प्रथम खंड की सीटों में वृद्धि करने की सूचना पर काफी संख्या […]

छपरा (सारण) : स्नातक प्रथम खंड में नामांकन नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने जगदम कॉलेज में मंगलवार को जम कर हंगामा किया तथा छपरा-पटना मेन रोड को कॉलेज के पास जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक प्रथम खंड की सीटों में वृद्धि करने की सूचना पर काफी संख्या में छात्र नामांकन कराने कॉलेज पहुंचे, लेकिन पहले से कॉलेज के कर्मचारी कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके बैठा अवकाश पर चले गये.
कॉलेज में पहुंचे छात्रों को जब कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण नामांकन नहीं होने की जानकारी मिली, तो वे आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. कॉलेज परिसर में काफी देर तक हंगामा करने के बाद छात्र कॉलेज के बाहर मुख्य गेट के सामने छपरा-पटना एनएच 19 पर आ गये तथा मेन रोड पर बैठ कर आवागमन को बाधित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची तथा छात्रों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
हालांकि आंदोलनकारी छात्रों को कोई माकूल आश्वासन पुलिस प्रशासन तथा कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया कि नामांकन कब से शुरू होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कर्मचारियों के कमलबंद हड़ताल पर जाने की सूचना विवि प्रशासन को दे दी गयी है तथा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण नामांकन समेत अन्य कार्य भी बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें