36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बची दर्जनों लोगों की जान

टला हादसा : दिघवारा में मालगाड़ी की चपेट में आने से बचे लोग दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेल खंड के मध्य दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप शनिवार की दोपहर दो बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब दो दर्जन से अधिक लोग मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. उस समय तक स्थिति […]

टला हादसा : दिघवारा में मालगाड़ी की चपेट में आने से बचे लोग
दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेल खंड के मध्य दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप शनिवार की दोपहर दो बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब दो दर्जन से अधिक लोग मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. उस समय तक स्थिति भगदड़ जैसी दिखी. दरअसल शनिवार को पश्चिमी रेलवे ढाला बंद था और जयनगर से अमृतसर जानेवाली अप शहीद एक्सप्रेस गुजर रही थी.
इसी बीच दर्जनों लोग बंद ढाले को पार कर रेलवे लाइन पर खड़े होकर शहीद एक्सप्रेस के गुजर जाने के इंतजार कर रहे थे. सभी लोगों का ध्यान सामने से गुजर रही ट्रेन पर था, मगर अचानक डाउन दिशा से तेज रफ्तार में मालगाड़ी को आते देख पटरी पर खड़े यात्रियों के होश उड़ गये. गेटमैन व आरपीएफ के जवान के चिल्लाने के बाद लोगों के इधर-उधर भागने से भगदड़ मच गयी. यात्री किसी तरह जान बचा कर पटरी से भागे.
गनीमत रही की कोई यात्री उक्त ट्रेन की चपेट में नहीं आया और एक हादसा टल गया. बताते चलें कि पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप आरपीएफ के जवान की प्रतिनियुक्ति है. फिर भी लोग बंद ढाला पार कर अंदर घुसते हुए गुजरती ट्रेन के पास खड़े होकर ट्रेन के पास होने का इंतजार कर मौत को खुला निमंत्रण देते हैं, मगर आरपीएफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है. इससे लोगों में कोई भय नहीं दिखता है.
दाउदपुर (मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर कोपा सम्हौता व दाउदपुर स्टेशनों के बीच पियनो गांव के समीप टूटे हुए रेल ट्रैक को शनिवार को बदल दिया गया. रेल ट्रैक टूटे रहने के कारण शुक्रवार को पियनो गांव के पास अप अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन भीषण दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी.
ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से चरवाहों की सूझ-बूझ से बची. रेल ट्रैक को टूटा हुआ देख कर चरवाहों ने लाल कपड़ा दिखा कर और हाथ के इशारे से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया.
ट्रेन रुकने के बाद गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों ने पहुंच कर टूटे हुए ट्रैक को क्लिप और कलेंपू लगाया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस आशय की खबर अखबारों में छपने के बाद शनिवार को आनन-फानन में रेल ट्रैक को बदला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें