छपरा : विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा व सबसे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रथम लोकतंत्र वैशाली की तिरहुत की धरती पर शनिवार को बिहार के विकास में मील का पत्थर स्थापित करेंगे. शिक्षा, कृषि, परिवहन व कौशल विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री बिहार को सौगात देने का काम करेंगे.
उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने कार्यालय से जारी प्रेस बयान के माध्यम से कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध थे.
यही कारण है कि प्रधानमंत्री बनने के एक वर्ष के अंदर ही राज्य में कई योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए बड़ी -बड़ी राशियां आवंटित की गयीं. उन्होंने प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर दौरे को इसलिए भी महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि गंठबंधन के पूर्व राज्य के विकास की गति की जो तीव्रता थी.
जनता केंद्र प्रायोजित योजनाओं की सफलता व भाजपा शासित राज्यों की तेज गति के विकास को देख कर प्रधानमंत्री की ओर उम्मीद लगाये बैठी है कि वे यहां भी परिवर्तन लाएं. श्री रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुन कर लाभ उठाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है. मेरे संसदीय क्षेत्र से लगभग 60 हजार कार्यकर्ता रैली में शरीक होंगे. उन्होंने कहा कि उनके पैतृक निवास अमनौर विधानसभा से एक हजार गाड़ियों का काफिला रैली में जायेगा.