दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनौली गांव में शनिवार की दोपहर बिजली से लगी आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों में मां समेत उसके दो छोटे बच्चे व एक अन्य व्यक्ति शामिल है. घायलों की पहचान सखनौली निवासी 60 वर्षीय प्रेमनाथ सिंह उनकी पतोहू व संजीव सिंह की पत्नी 35 वर्षीय गूंजा देवी, आठ माह की पुत्री लक्ष्मी व ढ़ाई साल का पुत्र गौरव कुमार शामिल है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गूंजा देवी जब अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में थी तभी बिजली की करंट से लगी आग की चपेट में आ गयी. जिससे मां समेत दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये.
वहीं, बचाने गये ससुर भी आग की चपेट में आने से झुलस गये. बाद में परिजनों द्वारा झुलसे सभी चार लोगों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रशासनिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सबों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. समाचार प्रेषण तक गूंजा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.