27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएसएफ का विवि में प्रदर्शन

प्रतिकुलपति को सौंपा गया15 सूत्री मांगपत्र, छात्रों का विरोध जारी विवि पर लगाया प्रमंडल भर के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने का आरोप स्नातक में सीट वृद्धि करने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने की मांग की छपरा (नगर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के नेतृत्व में मंगलवार को जिले भर से जुटे छात्रों […]

प्रतिकुलपति को सौंपा गया15 सूत्री मांगपत्र, छात्रों का विरोध जारी
विवि पर लगाया प्रमंडल भर के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने का आरोप
स्नातक में सीट वृद्धि करने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने की मांग की
छपरा (नगर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के नेतृत्व में मंगलवार को जिले भर से जुटे छात्रों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में विवि परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि जेपीविवि शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार व छात्र विरोधी रवैये के कारण सुर्खियां बटोर रहा है.
उन्होंने कहा कि विवि प्रमंडल भर के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखना चाहता है. वहीं,पन्ना लाल मांझी ने कहा कि कुलपति सुधार के नाम पर सिर्फ तुगलकी फरमान जारी कर छात्र परेशान हैं.
बाद में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिकुलपति डॉ लोकेश चंद्र प्रसाद से मिल कर अपना 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में अविलंब सुधार करने, स्नातक में सीट वृद्धि करने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने, छात्र संघ का चुनाव कराने, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी छात्रों के एडमिशन की व्यवस्था करने, लॉ कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने आदि मांगें शामिल थीं.
प्रतिकुलपति द्वारा मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया. प्रदर्शन में सुशील सिंह, नवजीवन कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत यादव, अजय कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार सिंह, शंभु कुमार समेत दर्जनों की संख्या में छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें