21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षाकर्मी से हुई हाथापाई

संवाददाता . बनियापुर रेफरल अस्पताल ने किसी चिकित्सक के नहीं रहने पर इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा एवं नारेबाजी की. अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मी एवं मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई हुई. हंगामा के कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया […]

संवाददाता . बनियापुर

रेफरल अस्पताल ने किसी चिकित्सक के नहीं रहने पर इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा एवं नारेबाजी की. अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मी एवं मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई हुई. हंगामा के कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया एवं अन्य मरीजों के बीच भय की स्थिति बनी रही. हंगामा देख आस-पास के आये प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. गंभीर रुप से बीमार बच्चे का इलाज बगल के निजी चिकित्सालय में हुआ. घटना के संबंध में बनियापुर निवासी राज अली ने बताया कि उनका तीन वर्षीय पुत्र अरमान गंभीर रूप से बीमार हो गया, जिसके इलाज हेतु परिजन अस्पताल ले गये. परिजनों ने इलाज हेतु अस्पताल के कर्मी से बात की, जहां कर्मी ने किसी चिकित्सक के नहीं रहने की बात बता कर उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी. परिजनों द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों को बुलाने की मांग करने पर अस्पताल कर्मी और परिजनों के बीच बहस एवं जम कर हाथापाई हुई. परिजनों ने बताया कि बच्चे की हालत काफी नाजुक होते जा रही थी और चिकित्सक अपनी ड्यूटी छोड़ घूम रहे थे. आये दिन चिकित्सकों का अस्पताल में नहीं रहना नियति बन चुकी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशचंद्र प्रसाद ने बताया कि थोड़ी देर के लिए आवश्यक कार्य से बाहर गया था, जिसे लेकर इलाज हेतु आये परिजन हंगामे पर उतारू हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें