36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर डाकबंगला रोड में रही गहमागहमी

छपरा (सदर) : छपरा शहर के डाकबंगला रोड में एमएलसी चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही चहल-पहल रही. एक ओर मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना कक्ष से लेकर आयुक्त कार्यालय परिसर के दोनों मुख्य द्वारों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. काउंटिंग हॉल में तीनों […]

छपरा (सदर) : छपरा शहर के डाकबंगला रोड में एमएलसी चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही चहल-पहल रही. एक ओर मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना कक्ष से लेकर आयुक्त कार्यालय परिसर के दोनों मुख्य द्वारों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे.
काउंटिंग हॉल में तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. वहीं, आयुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी बिना प्राधिकार पत्र वाले को मतगणना हॉल परिसर में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी गयी थी.
उधर, मतगणना के दौरान तीनों उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा सुबह से ही अलग-अलग टेंट लगा कर अपने समर्थित उम्मीदवार की जीत -हार के अनुमानों की चर्चा की जाती रही. जीवन बीमा निगम कार्यालय से लेकर नगर थाना चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों से भरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें