Advertisement
अधिवक्ता की संदेहास्पद मौत या हत्या
छपरा (कोर्ट) : विधि मंडल के अधिवक्ता की घटना में उपचार के दौरान मौत हो जाने को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय में न्यायालीय कार्य नहीं हो सका. अधिवक्ताओं ने स्व. राजकुमार सिंह की असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वयं को न्यायालीय कार्य से अलग कर लिया. सोमवार की सुबह विधि मंडल के […]
छपरा (कोर्ट) : विधि मंडल के अधिवक्ता की घटना में उपचार के दौरान मौत हो जाने को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय में न्यायालीय कार्य नहीं हो सका. अधिवक्ताओं ने स्व. राजकुमार सिंह की असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वयं को न्यायालीय कार्य से अलग कर लिया. सोमवार की सुबह विधि मंडल के अधिवक्ताओं को यह दुखद सूचना मिली कि उनके बीच के साथी राजकुमार सिंह, जिनका उपचार पटना में चल रहा था, की उपचार के दौरान मौत हो गयी है.
सूचना पर विधि मंडल के मुख्य कक्ष में एक शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें दो मिनट का मौन रख स्व. सिंह की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. इसके उपरांत विधि मंडल द्वारा स्व. सिंह की पत्नी को मृत्यु उपादान के रूप में मिलनेवाली 20 हजार की राशि समर्पित की गयी.
मृत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में विधि मंडल के अध्यक्ष श्री राम सिंह और महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह के अलावा सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे. श्रद्धांजलि के उपरांत सभी अधिवक्ता पूरे दिन अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया. उक्त जानकारी महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement