Advertisement
कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्षों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
छपरा (सारण) : कांग्रेस भवन की भूमि को गलत ढंग से लीज पर दिये जाने के मामले में वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में दो पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भारद्वाज तथा अनिल कुमार सिंह, पार्टी नेता यासीन […]
छपरा (सारण) : कांग्रेस भवन की भूमि को गलत ढंग से लीज पर दिये जाने के मामले में वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में दो पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भारद्वाज तथा अनिल कुमार सिंह, पार्टी नेता यासीन आजाद एवं लीज धारक नवीन कुमार के नाम शामिल हैं.
इस मामले में आरोपित पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भारद्वाज नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज मठिया तथा अनिल कुमार सिंह उत्तरी दहियावां टोला एवं पार्टी के नेता यासीन आजाद नगर थाना क्षेत्र के करीमचक राहत रोड निवासी हैं. जबकि लीज लेनेवाला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के थाना रोड निवासी नवीन कुमार बताया जाता है.
क्या है आरोप : शहर के साधनापुरी मुहल्ला में स्थित कांग्रेस भवन की चौदह कट्ठे भूमि को गैर कानूनी ढंग से इन लोगों पर देने का आरोप है. वार्ड नंबर 23 एवं सर्किल नंबर 17 में कांग्रेस भवन का होल्डिंग नंबर 58 है जिसे आरोपित पार्टी नेताओं ने कांग्रेस भवन की भूमि को लीज पर दे दिया है. वर्तमान जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा दर्ज कराये गये मामले में भादवि की धारा 420, 467, 468, 120 बी के तहत आरोपित किया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच : कांग्रेस भवन की भूमि को गैर कानूनी ढंग से लीज पर दिये जाने के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा उन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है, जिसकी चर्चा नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में की गयी है. पुलिस द्वारा भूमि के स्वामित्व, पार्टी संविधान में जिलाध्यक्ष के अधिकार तथा लीज डीड के शर्तो समेत अन्य बिंदुओं का अध्ययन शुरू कर दिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कांग्रेस भवन की भूमि को लीज पर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है.
ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष, छपरा, नगर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement