30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र कॉलेज के काउंटर को छात्रों ने कराया बंद

छपरा (नगर) : राजेंद्र कॉलेज में छात्रों से सीएलसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली से नाराज छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. आरएसए तथा एसएफआइ के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने इस दौरान कॉलेज काउंटर को जबरन बंद करा दिया. कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. […]

छपरा (नगर) : राजेंद्र कॉलेज में छात्रों से सीएलसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली से नाराज छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. आरएसए तथा एसएफआइ के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने इस दौरान कॉलेज काउंटर को जबरन बंद करा दिया.
कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि जहां अन्य कॉलेजों में सीएलसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट महज 20 से 30 रुपये के शुल्क पर दिये जा रहे हैं, वहीं राजेंद्र कॉलेज में 100 रुपये से ज्यादा राशि कर्मियों द्वारा वसूली जा रही है.
उधर छात्रों के हो-हंगामे के बाद कॉलेजकर्मियों ने फॉर्म बिक्री व इंटरमीडिएट के अंक पत्र वितरण के लिए निर्धारित काउंटर को बंद कर दिया. छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसए के महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि छात्रों का आर्थिक शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं, एसएफआइ के जिला सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाता है, तो संगठन आंदोलन चलाने को बाध्य होगा.
कॉलेज प्रशासन पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
कॉलेज परिसर में किया हंगामा
नोट: फोटो नंबर 20 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- विरोध जताते एसएफआइ के कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें