Advertisement
हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा का
महिला चिकित्सक के न होने से महिला मरीजों की बढ़ रही है परेशानी दिघवारा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. लेकिन, इस अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है एवं यहां की बीमार व्यवस्था को खुद इलाज की दरकार है. अस्पताल में मरीजों को मिलनेवाली सुविधाएं निरंतर घट रही […]
महिला चिकित्सक के न होने से महिला मरीजों की बढ़ रही है परेशानी
दिघवारा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. लेकिन, इस अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है एवं यहां की बीमार व्यवस्था को खुद इलाज की दरकार है.
अस्पताल में मरीजों को मिलनेवाली सुविधाएं निरंतर घट रही हैं. जिस कारण रोगियों का विश्वास उठता जा रहा है. यहीं कारण है कि इलाज के कराने के लिए पहुंचने वाले रोगियों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है.
कई प्रखंडों के पहुंचते हैं मरीज : पीएचसी में दिघवारा, दरियापुर, गड़खा, सोनपुर एवं छपरा सदर की कई पंचायतों के अलावा नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डो के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन, सुविधाएं नदारद हैं. जिस कारण मरीज निजी क्लिनिकों में इलाज कराने के लिए बाध्य होते हैं.
महिला डॉक्टर के नहीं रहने से होती है परेशानी : पीएचसी में प्रतिदिन ओपीडी में पहुंचनेवाले मरीजों में महिला मरीजों की संख्या अधिक होती है. मगर इन महिला मरीजों के इलाज के लिए कोई महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं है. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीण महिला मरीज अपनी शारीरिक बीमारियों को पुरुष डॉक्टर से कहने में संकोच करती हैं. पूर्व में प्रतिनियोजित महिला चिकित्सक ज्योत्सना शरण का ट्रांसफर बनियापुर हो जाने के बाद पीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement