36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के आठ माह बाद भी रिजल्ट नहीं

छात्रों को सताने लगी सेशन लेट होने व पढ़ाई न होने की चिंता छुट्टी के बाद कॉलेज खुलने से बढ़ सकती है विवि प्रशासन की परेशानी छपरा (नगर) : जेपी विवि में अनियमित तरीके से सादी पुस्तिका खरीद मामले के सामने आने के बाद से बेपटरी हुई विवि की शैक्षणिक व्यवस्था वापस पटरी पर आती […]

छात्रों को सताने लगी सेशन लेट होने व पढ़ाई न होने की चिंता
छुट्टी के बाद कॉलेज खुलने से बढ़ सकती है विवि प्रशासन की परेशानी
छपरा (नगर) : जेपी विवि में अनियमित तरीके से सादी पुस्तिका खरीद मामले के सामने आने के बाद से बेपटरी हुई विवि की शैक्षणिक व्यवस्था वापस पटरी पर आती नजर नहीं आ रही है. फिलहाल कॉलेजों में गरमी की छुट्टी है. ऐसे में छात्र अभी तो शांत हैं, मगर कॉलेज खुलने के साथ ही कॉलेज व विवि में छात्रों का आक्रोश फूटना तय है.
सबसे ज्यादा नाराजगी स्नातक पार्ट वन के छात्रों में है. मालूम हो कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा संपन्न हुए आठ माह से ज्यादा गुजर चुके हैं, फिर भी अब तक विवि प्रशासन उसका रिजल्ट जारी नहीं कर पाया है. कमोबेश यही स्थिति पीजी सेकेंड एवं फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर भी है. परेशान छात्रों के समक्ष जहां सेशन लेट होने की चिंता सता रही है. वहीं, पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
शोध छात्र भी परेशान :उधर, विवि की लेटलतीफी का खामियाजा पीएचडी के लिए कोर्स एंड वर्क में नामांकित छात्रों को भी उठाना पड़ रहा है. यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार कोर्स एंड वर्क का पाठ्यक्रम छह माह के लिए निर्धारित था. ऐसे में जुलाई, 2014 सत्र में नामांकित शोध छात्रों का सेशन जनवरी, 2015 में ही समाप्त हो गया. बावजूद विवि प्रशासन अभी तक न तो परीक्षा ही लिया और न ही इसका परीक्षा शिड्यूल ही जारी किया.
तीन माह में जारी करना है रिजल्ट :यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार विवि द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षाका रिजल्ट परीक्षा होने के तीन माह के अंदर जारी करने का प्रावधान है.
हालांकि जेपी विवि प्रशासन इसे फॉलो करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. वहीं, सेशन भी लेट हो रहा है. वहीं, सेशन लेट होने से यहां के छात्र भविष्य में मिलनेवाले अवसरों को भी गंवाने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें