24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के आठ माह बाद भी रिजल्ट नहीं

बीए पार्ट वन का परिणाम आने में देरी होने से छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश छात्रों को सताने लगी सेशन लेट होने व पढ़ाई न होने की चिंता छपरा (नगर) : जेपी विवि में अनियमित तरीके से सादी पुस्तिका खरीद मामले के सामने आने के बाद से बेपटरी हुई विवि की शैक्षणिक व्यवस्था वापस पटरी […]

बीए पार्ट वन का परिणाम आने में देरी होने से छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश
छात्रों को सताने लगी सेशन लेट होने व पढ़ाई न होने की चिंता
छपरा (नगर) : जेपी विवि में अनियमित तरीके से सादी पुस्तिका खरीद मामले के सामने आने के बाद से बेपटरी हुई विवि की शैक्षणिक व्यवस्था वापस पटरी पर आती नजर नहीं आ रही है. फिलहाल कॉलेजों में गरमी की छुट्टी है. ऐसे में छात्र अभी तो शांत हैं, मगर कॉलेज खुलने के साथ ही कॉलेज व विवि में छात्रों का आक्रोश फूटना तय है. सबसे ज्यादा नाराजगी स्नातक पार्ट वन के छात्रों में है.
मालूम हो कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा संपन्न हुए आठ माह से ज्यादा गुजर चुके हैं, फिर भी अब तक विवि प्रशासन उसका रिजल्ट जारी नहीं कर पाया है. कमोबेश यही स्थिति पीजी सेकेंड एवं फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर भी है. परेशान छात्रों के समक्ष जहां सेशन लेट होने की चिंता सता रही है. वहीं, पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
शोध छात्र भी परेशान :उधर, विवि की लेटलतीफी का खामियाजा पीएचडी के लिए कोर्स एंड वर्क में नामांकित छात्रों को भी उठाना पड़ रहा है. यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार कोर्स एंड वर्क का पाठ्यक्रम छह माह के लिए निर्धारित था. ऐसे में जुलाई, 2014 सत्र में नामांकित शोध छात्रों का सेशन जनवरी, 2015 में ही समाप्त हो गया. बावजूद विवि प्रशासन अभी तक न तो परीक्षा ही लिया और न ही इसका परीक्षा शिड्यूल ही जारी किया.
तीन माह में जारी करना है रिजल्ट :यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार विवि द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के तीन माह के अंदर जारी करने का प्रावधान है.
हालांकि जेपी विवि प्रशासन इसे फॉलो करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. वहीं, सेशन भी लेट हो रहा है. वहीं, सेशन लेट होने से यहां के छात्र भविष्य में मिलनेवाले अवसरों को भी गंवाने को विवश हैं.
कॉलेज व विवि के पेच में फंसा आधा दर्जन छात्रों का भविष्य : छपरा (नगर).विवि व कॉलेज के बीच राम जयपाल कॉलेज के करीब आधा दर्जन छात्र-छात्रओं के स्नातक थर्ड ईयर का परीक्षा फॉर्म भरने पर संकट मंडराने लगा है. पीड़ित छात्रों की माने तो उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था, जबकि विवि प्रशासन द्वारा उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर कॉलेज को भेजा ही नहीं गया है.
अब स्थिति यह है कि पीड़ित छात्र इस भीषण गरमी में कभी कॉलेज, तो कभी विवि का चक्कर लगा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन जहां छात्रों की सूची रजिस्ट्रेशन के लिए विवि को भेजने की बात कह रही है. वहीं, विवि प्रशासन इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं मिलने की बात कह रहा है.
चांसलर से लगाया गुहार :उधर, कॉलेज व विवि की खींचतान में फंसे छात्र मनोज कुमार ने दोनों ओर से निराशा हाथ लगने के बाद सीधे चांसलर को पत्र लिख कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
छात्र का कहना है कि रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं मिलने की स्थिति में वह स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जायेगा. वहीं, उसका तीन साल बरबाद हो जायेगा. कमोबेश यही स्थिति राम जयपाल कॉलेज के अमित कुमार शर्मा, रेखा कुमारी, दीपक कुमार की भी है.
प्राचार्य ने भी कुलसचिव को लिखा पत्र :छात्रों के बार-बार अनुरोध व दबाव के बाद राम जयपाल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जेपी विवि के कुलसचिव को पत्र लिख कर संबंधित छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं मिलने की बात कहते हुए उनका रजिस्ट्रेशन स्लिप कॉलेज में भेजने का अनुरोध कर चुके हैं.
पत्र के साथ कॉलेज द्वारा विवि को भेजे गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सूची भी भेजी गयी थी. उधर, छात्रों की मान तो कॉलेज द्वारा भेजी गयी सूची में उनका नाम शामिल है, जबकि विवि प्रशासन उनका फॉर्म ही नहीं मिलने की बात कह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें