Advertisement
पारा 44 के पार, लोग हुए बेहाल
विगत एक सप्ताह में तापमान में हुई 3.5 डिग्री की वृद्धि, मुश्किल हुआ घर से निकलना छपरा (सदर) : भीषण गरमी और सड़कों पर कोई छायादार पेड़ नहीं. ऐसे में राहगीरों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. सड़क पर चलनेवाले लोग तपती धूप में झुलसने को विवश हैं.अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के कारण राहगीरों […]
विगत एक सप्ताह में तापमान में हुई 3.5 डिग्री की वृद्धि, मुश्किल हुआ घर से निकलना
छपरा (सदर) : भीषण गरमी और सड़कों पर कोई छायादार पेड़ नहीं. ऐसे में राहगीरों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. सड़क पर चलनेवाले लोग तपती धूप में झुलसने को विवश हैं.अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के कारण राहगीरों को छांव के लिए तरसना पड़ रहा है.
लगातार बढ़ रहा तापमान
दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. वैसे लोग जो सुविधा संपन्न हैं, वे अपने घरों में पंखा , कुलर तथा एसी के माध्यम से गरमी से बचाव कर लेते हैं. परंतु, गरीब परिवार के लोगों इस भीषण गरमी में काफी मुश्किलों के बीच कष्ट के बीच दिन रात बिताने की मजबूरी है. विगत एक सप्ताह में दिन के तापमान में कम -से – कम तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर: भीषण गरमी के कारण व्यावसायिक मंडियों में भी दिन में ग्राहक काफी कम दिखते हैं. स्थानीय ग्राहक सुबह एवं शाम में जहां खरीदारी के लिए बाजार में निकलते हैं. वहीं, देहाती क्षेत्र के वैसे ग्राहक जिन्हें शादी- विवाह या अन्य उत्सवों के लिए खरीदारी आवश्यक होती है, वे ही दोपहर में बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं.
नहीं है प्याउ की व्यवस्था, बीमार पड़ रहे है बच्चे : भीषण गरमी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए छपरा शहर में कहीं भी एनजीओ के माध्यम से प्याउ की व्यवस्था नहीं की गयी है.
वहीं, देहाती क्षेत्रों में काफी दूरी तक पेड़ नहीं होने के कारण भीषण गरमी में खासकर पैदल या साइकिल चलनेवाले यात्रियों को छांव में बैठ कर राहत की सांस लेने का मौका भी नहीं मिल रहा है. जिससे आमजनों की इस भीषण गरमी में परेशानी और ज्यादा बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement