चालक और सवार ने कार से उतर कर बचायी जान
एकमा : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर हेकाम गांव के समीप एकमा की ओर आ रही एक इंडिका कार में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही चालक और सवार इंडिका से उतर भाग खड़े हुए.
चालक और सवार कुछ समझ पाते कि आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल हो गयी कि सड़क के किनारे जंगल-झाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. इंडिका कार में लगी आग और सड़क किनारे फैल रही आग की तेज लपटों के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
इंडिका कार के चालक अशोक सिंह ने बताया कि वह छपरा से गाड़ी के मालिक चुन्नू सिंह को लेकर आवश्यक कार्य के लिए एकमा आ रहा था. इसी दौरान हेकाम गांव के समीप अचानक इंडिका कार बंद होकर रुक गयी. स्टार्ट के बाद पुन: बंद हो गयी. फिर दूसरी बार स्टार्ट करने के दौरान कार में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही जान बचाने के उद्देश्य से चालक व मालिक इंडिका से भाग खड़े हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक व सवार विवेक से काम नहीं लेते, तो वे भी आग की चपेट से नहीं बच पाते.