27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री का किया घेराव

मांगों के समर्थन में आशा व संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया रोड जाम तरैया (सारण) : प्रखंड के रामबाग-तरैया नहर पुल के समीप एसएच 73 पर गुरुवार की दोपहर आशा व संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का घेराव किया. स्वास्थ्य मंत्री के तरैया होकर जाने की […]

मांगों के समर्थन में आशा व संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया रोड जाम
तरैया (सारण) : प्रखंड के रामबाग-तरैया नहर पुल के समीप एसएच 73 पर गुरुवार की दोपहर आशा व संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का घेराव किया.
स्वास्थ्य मंत्री के तरैया होकर जाने की भनक आशा व संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को लगी और उन्होंने रामबाग-तरैया नहर पुल के समीप सड़क को जाम कर स्वास्थ्य मंत्री को रोक दिया. संविदाकर्मी स्वास्थ्य मंत्री से वेतनमान लागू करने तथा नियमित करने की मांग कर रहे थे.
संविदाकर्मी गत चार दिनों से कलमबंद हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने संविदाकर्मियों को दो माह में नियमित करने का आश्वासन दिया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री यह आश्वासन मीडिया के समक्ष देने के नाम पर मुकर गये, जिस पर आशा व संविदा कर्मियों ने आगे बढ़ने से रोका. स्वास्थ्य मंत्री बैरंग वापस हो गये तथा इसकी सूचना प्रशासन को दी.
प्रशासन ने दिखायी सख्ती : सूचना पाकर मढ़ौरा एसडीओ व डीएसपी, तरैया बीडीओ व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे, जबकि मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी मशरक के छवरी गोपाल गांव में शांति समिति की बैठक कर रहे थे. सूचना पाकर बैठक छोड़ दोनों पदाधिकारी वापस लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री को अमनौर से लेकर तरैया पहुंचे और हड़ताल स्वास्थ्यकर्मियों को समझा-बुझा कर स्वास्थ्य मंत्री को सीवान की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ाया. स्वास्थ्य मंत्री का काफिला जैसे ही दोबारा प्रशासन की सुरक्षा में जाम स्थल पर पहुंचा कि आशा व संविदा कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा हमारी मांगें पूरी करो का नारा लगाया.
वहीं, प्रशासन ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के साथ थोड़ी सख्ती का भी प्रयोग किया. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी आगे बढ़ी. स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी निकलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें