Advertisement
चाकूबाजी के मामले में चार गिरफ्तार
छपरा (सारण) : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्ठी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चारों व्यक्ति सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती थे. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि हरेंद्र दूबे तथा अजय दूबे के […]
छपरा (सारण) : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्ठी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चारों व्यक्ति सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती थे.
थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि हरेंद्र दूबे तथा अजय दूबे के बीच पहले से नाली को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दर्ज प्राथमिकी का पर्यवेक्षण करने गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह गये थे. वह जब जांच कर वहां से वापस लौटे, उसी के कुछ देर बाद दोनों पक्षों में पुन: झड़प शुरू हो गयी. हरेंद्र दूबे ने अजय दूबे को चाकू मार कर घायल कर दिया. हरेंद्र के परिजनों ने उसके घर पर रोड़ेबाजी की तथा मारपीट की.
इस मामले में हरेंद्र दूबे, उनके पुत्र सुनील दूबे, दीपक दूबे और पुत्री किरण कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. हरेंद्र की पत्नी का सदर अस्पताल मे उपचार चल रहा है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष ने अस्पताल में जाकर मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement