23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में हुईं मारपीट की घटनाओं में दर्जनों घायल

मढ़ौरा : थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग बरातों में हुईं मारपीट की घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हो गये. अंवारी गांव के सुदर्शन राय के यहां गड़खा थाना क्षेत्र के बगही गांव से बरात आयी थी. दरवाजा लगने के समय बराती व सराती के बीच मामूली विवाद को लेकर शुरू हुए झगड़े ने विकराल रूप […]

मढ़ौरा : थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग बरातों में हुईं मारपीट की घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हो गये. अंवारी गांव के सुदर्शन राय के यहां गड़खा थाना क्षेत्र के बगही गांव से बरात आयी थी. दरवाजा लगने के समय बराती व सराती के बीच मामूली विवाद को लेकर शुरू हुए झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया.
दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस झगड़े में वर पक्ष के रघु राय, शैलेंद्र राय सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दूल्हा इतनी दहशत में था कि दारोगा मनोज राय की देख-रेख उन्हें मड़वा में पहुंचाया गया. रघु राय के बयान पर अंवारी गांव निवासी रवींद्र राय, अनिल राय सहित सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के असाव गांव की है. ऑर्केस्ट्रा के फरमाइशी गाने को लेकर हुई मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों में सोनू मांझी, प्रमोद मांझी सहित अन्य हैं.
हालांकि पुलिस की तत्परता से दोनों जगहों पर किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो पायी. पूरी रात प्रशासन इन दोनों जगहों पर गश्ती करता नजर आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें