Advertisement
गोराइपुर में शिफ्ट हो सकता है अवतार नगर थाना!
दिघवारा : हाजीपुर-छपरा के बीच मधुकॉन कंपनी द्वारा निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के मध्यम में पड़ जाने के कारण अवतार नगर थाने को अपनी मूल जगह से हटा कर वैकल्पिक तौर पर कहीं शिफ्ट करने के प्रशासनिक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि निर्माण में लगी कंपनी व थाने दोनों का काम निर्बाध रूप से संभव […]
दिघवारा : हाजीपुर-छपरा के बीच मधुकॉन कंपनी द्वारा निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के मध्यम में पड़ जाने के कारण अवतार नगर थाने को अपनी मूल जगह से हटा कर वैकल्पिक तौर पर कहीं शिफ्ट करने के प्रशासनिक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि निर्माण में लगी कंपनी व थाने दोनों का काम निर्बाध रूप से संभव हो सके.
खबर है कि रामपुर आमी पंचायत के गोराइपुर गांव में अवस्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन में वैकल्पिक तौर पर अवतार नगर थाने को शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि इस बाबत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया है. बीते दिनों 24 मई को डीएम दीपक आनंद व 26 मई को सिविल सजर्न विनय कुमार यादव स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं.
उसी समय से थाना शिफ्ट होने की बात सुनने को मिल रही है. इस बाबत पूछे जाने पर अवतार नगर थानाध्यक्ष गौतम तिवारी ने बताया कि प्रशासनिक आदेश से ही थाना शिफ्ट किया जायेगा. मगर, अब तक ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement