Advertisement
ग्रामीणों व पुलिस के बीच हुई झड़प
अमनौर थानाध्यक्ष किये गये लाइन हाजिर एसपी ने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की अमनौर.रसूलपुर में 10 वर्षीया एक छात्र के अपहरण मामले में मंगलवार को एक बार फिर ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच झड़प हुई. मालूम हो कि उक्त मामले के अभियुक्त दिनेश सिंह को ग्रामीणों ने गांव में देखा, […]
अमनौर थानाध्यक्ष किये गये लाइन हाजिर
एसपी ने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की
अमनौर.रसूलपुर में 10 वर्षीया एक छात्र के अपहरण मामले में मंगलवार को एक बार फिर ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच झड़प हुई. मालूम हो कि उक्त मामले के अभियुक्त दिनेश सिंह को ग्रामीणों ने गांव में देखा, तो उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया. लेकिन, दिनेश अपनी जान बचा कर अवध किशोर सिंह के घर में जा छिपा.
इस पर सैकड़ों ग्रामीणों ने उस मकान को चोरों तरफ से घेर लिया. सूचना मिलते ही एसडीओ मढ़ौरा संजय राय, डीएसपी मढ़ौरा लालबाबू यादव, बीडीओ अमनौर पंकज कुमार सहित मढ़ौरा, भेल्दी, गड़खा, अमनौर एवं मकेर थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण हाथों में बांस-बल्ला लिये प्रशासन के साथ उलझते रहे और अभियुक्त को जल्द पकड़ने की बात पर अड़े रहे.
एसपी को दी सूचना :वहीं, प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ को देखते हुए एसपी सारण को सूचना दी.वहां सूचना मिलते ही एसपी सारण सत्यवीर सिंह सहित एएसपी एवं एसटीएफ के सैकड़ों जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया तथा अवध किशोर सिंह तथा नवल सिंह के घर की तलाशी ली, जहां अवध किशोर सिंह के घर से आरोपित दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, एसपी के निर्देश पर आक्रोशित दो दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अपहरणकांड का अनुसंधान जारी है.
जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार करने, कानून हाथ में लेने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, प्रशासन के सामने लाठी-डंडा भांजने के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इधर, एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर अमनौर थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह को लाइन हाजिर किया तथा गड़खा थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद को अमनौर थाने का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. एसपी ने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में आकर कानून अपने हाथ में नहीं लें. ऐसे लोगों से सावधान रहे. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement