21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक रोड जाम

हक की लड़ाई : मांगों के समर्थन में होमगार्ड के जवान कर रहे आंदोलन अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे गृहरक्षकों ने करीब पांच घंटे तक जाम रखा. इससे सबसे अधिक परेशानी बस में सवार लोगों को हुई. खास कर वैसे लोगों को, जो अपने बच्चों के साथ किसी काम से निकले […]

हक की लड़ाई : मांगों के समर्थन में होमगार्ड के जवान कर रहे आंदोलन
अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे गृहरक्षकों ने करीब पांच घंटे तक जाम रखा. इससे सबसे अधिक परेशानी बस में सवार लोगों को हुई. खास कर वैसे लोगों को, जो अपने बच्चों के साथ किसी काम से निकले थे. चिलचिलाती धूप में सभी लोग जाम के कारण फंसे रहे. गुरुवार को गृहरक्षक अपनी गिरफ्तारी देंगे.
छपरा (सारण) : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर गृहरक्षकों ने दारोगा राय चौक के पास छपरा-पटना और छपरा-सीवान मार्ग को बुधवार को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. इस वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी.
सड़क जाम में कैदी वैन भी घंटों फंसा रहा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी सड़क जाम में फंसे रहे. संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, सचिव सुग्रीव राय के नेतृत्व में सैकड़ों गृहरक्षकों ने दिन के करीब साढ़े नौ बजे सड़क को जाम कर दिया.
इससे छपरा-मांझी, छपरा-बलिया, छपरा-सीवान तथा छपरा-पटना रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया. शहर के डाकबंगला रोड, बस स्टैंड, भगवान बाजार, गुदरी मोड़ तक जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
पुलिस ने हटवाया जाम
गृहरक्षकों द्वारा किये गये जाम को पुलिस प्रशासन ने हटवाया. जाम की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, एसडीओ कयूम अंसारी, थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे.
पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया. संघ के नेताओं ने पुलिस पदाधिकारियों को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा. पदाधिकारियों ने संघ के नेताओं को आश्वासन दिया कि मांग पत्र सरकार को अग्रसारित कर भेजा जायेगा.
गिरफ्तारी देंगे गृहरक्षक
संघ के आह्वान पर चलाये जा रहे आंदोलन के तहत 21 मई को गृहरक्षकों द्वारा गिरफ्तारी दी जायेगी और विरोध प्रकट किया जायेगा. हड़ताली गृहरक्षकों ने एक सप्ताह पहले ही अपनी राइफल जमा कर दी है और विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा कार्यो से अपने को अलग कर लिया है. गृहरक्षकों की हड़ताल के कारण सुरक्षा कार्य बाधित हो रहा है. विधि व्यवस्था का कार्य भी बाधित हो रहा है.
सड़क जाम में राजकुमार सिंह, मुन्ना राय, मणिशंकर तिवारी, दीपक, शिवजी राय, शंकर राय, वृजनंदन गिरि, विनय यादव,नागेंद्र राय, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, उमेश सिंह आदि ने भाग लिया.
जाम से परेशान रहे लोग
गृहरक्षकों के जाम से शहर के नागरिक दिन भर परेशान रहे. खासकर दोपहिया, तीन पहिया वाहन, टेंपो, कार, बड़े वाहन आदि जाम में फंसे रहे और उस पर सवार यात्री भीषण गरमी से त्रस्त रहे.
चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में खड़ी बस में सवार यात्री बच्चों को लेकर सबसे अधिक परेशान रहे. काफी देर तक जाम के कारण यात्रियों को बस से उतर कर पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें