27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन चिकित्सकों का तबादला

छपरा (सारण) : सरकार ने जिले के करीब एक दर्जन चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया है. इसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने जारी कर दी है और तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों को स्थानांतरित स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया है. दो चिकित्सकों को जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है. इस स्थानांतरण […]

छपरा (सारण) : सरकार ने जिले के करीब एक दर्जन चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया है. इसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने जारी कर दी है और तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों को स्थानांतरित स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया है.
दो चिकित्सकों को जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है. इस स्थानांतरण से सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी हो जायेगी और महिला मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है.
सदर अस्पताल में होगी परेशानी
पहले से ही सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी है. पहले ही यहां मात्र पांच महिला चिकित्सक हैं. इनमें से भी तीन महिला चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है.
हालांकि, एक नयी महिला चिकित्सक को सदर अस्पताल में पदस्थापित किया गया है. स्थानांतरित के बाद यहां मात्र तीन महिला चिकित्सक ही शेष रह जायेंगी. चिकित्सकों की कमी के कारण बंध्याकरण, सीजेरियन, ओपीडी, प्रसव कक्ष, मेडिकल जांच जैसे कार्यो के निष्पादन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है.
बनियापुर में थी कमी
बनियापुर रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी थी. पहले से यहां चार चिकित्सक पदस्थापित हैं, जिसमें पांच चिकित्सकों का इजाफा हो जायेगा. इस तरह यहां कुल चिकित्सकों के हो जाने से मरीजों को लाभ मिलेगा. वैसे भी बनियापुर प्रखंड जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर है और यह एनएच 101 पर स्थितहै. इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समुचित उपचार का लाभ नहीं मिल पाता है.
सोनपुर में अधिक चिकित्सक
सोनपुर एकमात्र प्रखंड है, जहां सदर अस्पताल की तुलना में सबसे अधिक चिकित्सक है. वर्तमान में कुल 14 चिकित्सक हैं. यहां से स्थानांतरित पांच चिकित्सकों को बनियापुर में पदस्थापित करने के पश्चात नौ चिकित्सक रह जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के करीब एक दर्जन चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
डॉ विनय कुमार यादव
सिविल सजर्न, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें