गुठनी . थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव में छत पर सो रहे वृद्ध आबिद अंसारी (65 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की रात्रि धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी. उसके बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह हुई. वे स्वत: उठ कर नीचे नहीं आये, तो घर की महिलाएं छत पर गयीं, तो खून से लथपथ शव देख कर दहाड़ मार कर रोने लगी. उसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजनों ने पहुंच कर तुरंत घटना की सूचना थाने को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस व वरीय अधिकारी पहुंचे. तब तक घटना की जानकारी धीरे-धीरे गांव के लोगों को हुई, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये.
पुलिस के पहुंचने में विलंब होने पर आक्रोशित होकर लोगों ने गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इसके बाद पहुंचे सीओ राम बच्चन राम और नव पदस्थापित बीडीओ आशुतोष कुमार की प्रदर्शन कारियों ने एक न सुनी और घंटों सड़क को जाम रखा. बाद में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के निर्देश पर नौतन थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से एक तरफ जहां गांव का माहौल गमगीन हो गया है. मौत के शिकार आबिद अंसारी के पुत्र महमूद राजा की पुत्री गुलाब शैयब की शादी रविवार को ही होने वाली है. बरात शनिवार को उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र के टड़वा गांव से आने वाली थी. ऐसे माहौल में इस घटना से परिवार पर तो दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के संबंध में महमूद रजा ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि रोज की तरह खाना खा कर वे छत पर सोने चले गये. शनिवार सुबह जब वे नीचे नहीं आये तो जगाने गयीं महिलाएं खून से लथपथ शव देख कर चिल्लाने लगीं.
अज्ञात अपराधियों द्वारा मेरे पिता की गला रेत हत्या की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र ने पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं बीडीओ व सीओ ने परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना से बीस हजार की अनुदान राशि व स्थानीय मुखिया द्वारा 1500 की राशि देने की घोषणा की. घटना की जानकारी मिलते ही वर पक्ष के लोग भी पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वही दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि शादी नियत तिथि को ही होगी.