35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन मामले की आरोपित की जमानत पर सुनवाई

छपरा (कोर्ट). भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा के संचालक की चेकबुक चोरी कर उससे हजारों रुपये की निकासी किये जाने के मामले में आरोपित बनायी गयी एक महिला कर्मचारी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. शनिवार को प्रभारी जिला जज ने आरोपित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की अवारी वृत निवासी गीता कुमारी की अग्रिम जमानत […]

छपरा (कोर्ट). भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा के संचालक की चेकबुक चोरी कर उससे हजारों रुपये की निकासी किये जाने के मामले में आरोपित बनायी गयी एक महिला कर्मचारी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. शनिवार को प्रभारी जिला जज ने आरोपित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की अवारी वृत निवासी गीता कुमारी की अग्रिम जमानत याचिका संख्या 1108/15 पर सुनवाई करते हुए मामले से संबंधित कांड दैनिकी को प्रस्तुत किये जाने का आदेश दिया. न्यायाधीश ने अगली सुनवाई 25 मई को किये जाने का आदेश दिया है. सिल्हौड़ी स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शशिभूषण प्रसाद ने सेवा केंद्र में कार्य करनेवाली कर्मचारी गीता कुमारी के विरुद्ध मढ़ौरा थाना कांड संख्या 105/15 में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर विभिन्न तिथियों में उनके फर्जी हस्ताक्षर कर 66 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें