छपरा. भूकंप के झटकों से दरार पड़ने या क्षतिग्रस्त हुए भवनों की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग ने अविलंब सभी सीओ व नप के कार्यपालक पदाधिकारी से उनकी मरम्मत के लिए परामर्श के साथ मांगी है. विभाग के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता ने बताया है कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण एवं उनके ग्रेड निर्धारण के लिए पूर्व में ही प्रशिक्षित अभियंताओं की टीम गठित की जा चुकी है. टीम सभी सरकारी व गैर सरकारी स्तर के आवासीय भवनों का सर्वेक्षण कर भूकंप में हुई क्षति के अनुसार उनकी ग्रेडिंग करेगी.
व अपने मंतव्य के साथ विभाग को सौंपेगी. उन्होंने सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने व रिपोर्ट जमा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही मरम्मत या आवश्यक कार्रवाई का कार्य शुरू किया जायेगा. पूर्व में यह रिपोर्ट सात मई तक देनी थी, परंतु 12 मई को आये भूकंप से हुई क्षति की भीभी समेकित रिपोर्ट अब टीम द्वारा सौंपी जायेगी.