36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर कांपी धरती, सड़क पर लोग

जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूकंप से तीन लोगों की मौत एक बार फिर मंगलवार को आये भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत की स्थिति देखी गयी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर भागे. इस आपदा की वजह से जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो महिला […]

जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूकंप से तीन लोगों की मौत
एक बार फिर मंगलवार को आये भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत की स्थिति देखी गयी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर भागे. इस आपदा की वजह से जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो सौ से ज्यादा मकानों को क्षति पहुंची है.
छपरा (सारण) : भूकंप मंगलवार को आये हुए झटकों से जिले में दो महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं, भूकंप की वजह से करीब दो सौ मकानों को क्षति पहुंची है. मंगलवार की दोपहर में आधे घंटे के अंतराल दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये.
पहला झटका दिन के करीब 12.37 बजे, जबकि दूसरा झटका एक बज कर नौ मिनट पर महसूस किया गया. पहला झटका से लोग उबर नहीं पाये थे कि लोगों ने दूसरा झटका महसूस किया. इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क की ओर भागे. घर, कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, बैंक समेत अन्य जगहों के लोग भी भाग-दौड़ करने लगे. भूकंप की वजह से मशरक थाना क्षेत्र के चांदबरवा गांव में झोंपड़ी से दब कर एक महिला की मौत हो गयी.
वहीं, सोनपुर प्रखंड के नया गांव थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में भूकंप के दौरान पेड़ से गिरने के कारण राम किशुन राय के तीस वर्षीय पुत्री मुन्नी राय की मौत हो गयी. तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में भूकंप के दौरान धारा प्रवाहित विद्युत तार गिर जाने से रफीक अंसारी की पत्नी खैरूमिता की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई. जब वह भूकंप के कारण अपने घर से निकल कर मैदान की तरफ भाग रहे थे. हालांकि जिला प्रशासन ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन मौतों की पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें