Advertisement
ग्रामीणों व बरातियों में हुई मारपीट
बरात में मची भगदड़, डेढ़ दर्जन से अधिक हुए घायल मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के महुई गांव में आयी बरात में नाच के दौरान कुरसी खाली कराने को लेकर गुरुवार की रात ग्रामीणों और बरातियों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस घटना के […]
बरात में मची भगदड़, डेढ़ दर्जन से अधिक हुए घायल
मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के महुई गांव में आयी बरात में नाच के दौरान कुरसी खाली कराने को लेकर गुरुवार की रात ग्रामीणों और बरातियों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
इस घटना के दौरान ग्रामीणों द्वारा दो चक्र गोलियां भी चलायी गयीं तथा बरातियों के साथ लूटपाट की गयी. दूल्हे के पिता ने एक लाख नकद तथा एक लाख, 20 हजार के आभूषण लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने बरातियों की दो स्कॉर्पियो, दो इंडिका, दो सवारी गाड़ी तथा तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर डालीं. इस घटना के बाद बरात में भगदड़ मच गयी. बरातियों ने जैसे-तैसे भाग कर तथा छिप कर अपनी जान बचायी.
ग्रामीणों ने दूल्हा तथा दूल्हे के पिता को भी नहीं बख्शा.पुलिस की देखरेख में हुई शादी : थाना क्षेत्र के महुई गांव में आयी बरात में नाच के मारपीट व भगदड़ के बाद पुलिस की देखरेख में विवाह की विधि संपन्न करायी गयी. सुबह में पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में हरेंद्र राम और ललिता कुमारी की शादी की रस्म पूरी कराने के बाद विदा भी कराया गया और सीवान भिजवाया गया.
पीएचसी में चल रहा है उपचार : सभी घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. करीब आधा दर्जन घायलों का उपचार एकमा में चल रहा है. मारपीट में लड़की पक्ष के भी चार लोग घायल हैं. बरात में घायल कई लोग रात में घायलावस्था में सीवान भाग गये.
इस तरह हुई घटना
महुई गांव के राजकुमार राम की पुत्री ललिता कुमारी की शादी के लिए सीवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के सवाइडीह गांव से अंबिका राम के पुत्र हरेंद्र राम की बरात गुरुवार की रात आयी थी.
रात करीब 12.3 बजे बराती जनवासा में बैठे थे और ऑर्केस्ट्रा पार्टी का नाच-गाना हो रहा था, तभी 25-30 की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बरातियों से कुरसी खाली करने को कहा. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों ने बरातियों की पिटाई शुरू कर दी. इस पर बरात में भगदड़ मच गयी और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बरातियों को भयभीत करने के लिए दो चक्र गोलियां भी चलायी गयीं. इसी दौरान वधू पूजन के लिए लाये गये वस्त्र आभूषण तथा नकद समेत करीब दो लाख 20 हजार की संपत्ति ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement