Advertisement
बेपटरी हुई मालगाड़ी परिचालन बाधित
सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर नयागांव स्टेशन पर रविवार की देर रात शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से छपरा-सोनपुर रेलखंड पर घंटों परिचालन बाधित रहा. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेला चक्का कारखाने के लिए बिछायी जा रही तीसरी रेल लाइन पर मालगाड़ी […]
सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर नयागांव स्टेशन पर रविवार की देर रात शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से छपरा-सोनपुर रेलखंड पर घंटों परिचालन बाधित रहा.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेला चक्का कारखाने के लिए बिछायी जा रही तीसरी रेल लाइन पर मालगाड़ी के द्वारा मोरिन गिराने का कार्य किया जा रहा था.
इसी दौरान मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसकी वजह से करीब एक घंटे तक अप रेल लाइन तथा डेढ़ घंटे तक डाउन रेल लाइन बाधित हो गया. रेलकर्मियों की तत्परता के बाद करीब दो घंटे बाद परिचालन बहाल किया जा सका. इस दौरान ग्वालियर एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस समेत तीन-चार मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा.
एकमा में आधा दर्जन घायल
एकमा. पुलिस अंचल के विभिन्न गांवों में हुईं अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में राजापुर गांव के कैलेंडर मांझी, योगेंद्र मांझी, रिंकी देवी, कमला देवी, कृष्णा मांझी, फुचटी खुर्द के विश्वनाथ साह, साधपुर के धर्मेद्र सिंह, नटवार के विकास कुमार चौबे तथा एकमा के विनोद कुमार सिंह घायल हैं. सभी का इलाज एकमा पीएचसी में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement