छपरा (नगर) : शहर का पूर्वी प्रवेश द्वार गांधी चौक से मेवा लाल चौक की मुख्य सड़क इन दिनों डेंजर जोन में बदलती जा रही है. गांधी चौक के समीप सड़कों पर बने गड्ढों का आकार जहां हर दिन बढ़ता जा रहा है, वहीं पानी से भरे गड्ढों में हर दिन कोई-न-कोई दुर्घटना हो रही है. विशेष रूप से छोटे वाहनों मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्शा तथा ऑटो का दुर्घटनाग्रस्त होना आम हो गया है.
रविवार को भी दोपहर में यात्रियों से भरे ऑटो के पलट जाने से कई यात्री घायल हो गये. यह तो गनीमत रही कि स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने आनन-फानन में दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में से यात्रियों को बाहर निकाल सीधा खड़ा कर दिया. हालांकि यह ऑटो था, यदि कोई अन्य भारी वाहन रहता, तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय मुहल्लावासियों की मानें, तो गांधी चौक के समीप पानी लगने से सड़क पर गड्ढों में लगातार हो रही दुर्घटना के कारण सड़क निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. ब्याहुत युवा मंच के सुनील कुमार ने बताया कि गांधी चौक से मेवालाल चौक तक दोनों तरफ नाली, तो ऊंची कर दी गयी है. लेकिन, सड़क नीची होने के साथ ही पूरी तरह से जजर्र हो चुका है.
डीएम भी दे चुके हैं निर्देश : सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गांधी चौक स्थित सड़क की जजर्र स्थिति तथा स्थानीय मुहल्लावासियों की शिकायत पर लगभग एक सप्ताह पूर्व सारण के डीएम दीपक आनंद द्वारा पथ निर्माण विभाग को सड़क मरम्मत का निर्देश दिया गया था.
हालांकि मरम्मत की कौन कहे, विभाग द्वारा सड़क पर बने डेढ़ से दो फुट गड्ढे को तात्कालिक रूप से भरने का भी काम नहीं किया गया. बहरहाल गांधी चौक के समीप हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है.