Advertisement
राजधानी की पायलेटिंग फिर शुरू
नक्सलग्रस्त सारण में बंद कर दी गयी थी पायलेटिंग समाचार छपने के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की पायलेटिंग पुन: शुरू कर दी गयी है. दो सप्ताह पहले राजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग बंद कर दी गयी थी. प्रभात खबर में पायलेटिंग […]
नक्सलग्रस्त सारण में बंद कर दी गयी थी पायलेटिंग
समाचार छपने के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की पायलेटिंग पुन: शुरू कर दी गयी है. दो सप्ताह पहले राजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग बंद कर दी गयी थी. प्रभात खबर में पायलेटिंग बंद करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और पुन: इसकी पायलेटिंग शुरू की गयी.
रेलवे प्रशासन द्वारा राजधानी समेत कई ट्रेनों की पायलेटिंग बंद करने का समाचार 19 अप्रैल, 2015 के अंक में छापा गया था.
सोनपुर से बकुलहां के बीच होती है पायलेटिंग : राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की पायलेटिंग सोनपुर से बकुलहां के बीच होती है.
छपरा से सोनपुर के बीच पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पायलेटिंग करायी जाती है और छपरा से बकुलहां के बीच पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा पायलेटिंग कराने का प्रावधान है. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे-आगे पायलेटिंग के लिए पायलट इंजन चलाया जाता है. अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की पायलेटिंग माल ट्रेनों से कराने का प्रावधान है. लेकिन राजधानी को छोड़ कर किसी अन्य ट्रेनों की पायलेटिंग नहीं हो रही है.
नहीं हो रही है कई ट्रेनों की पायलेटिंग : प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के कारण राजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग तो शुरू की गयी है, लेकिन कई अन्य ट्रेनों की पायलेटिंग नही की जा रही है. इस वजह से यात्राी भयभीत हैं और अप्रिय घटना होने की आशंका से चिंतित है. खास कर रात में यहां से गुजरनेवाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
इन मार्गो पर होती है पायलेटिंग
छपरा-बलिया रेलखंड छपरा-सोनपुर रेलखंड
छपरा-बलिया रेलखंड पर वाराणसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा पायलेटिंग करायी जाती है
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा पायलेटिंग कराने का प्रबंध है
नक्सलियों से ग्रस्त है सारण जिला
यह जिला नक्सल ग्रस्त है और छपरा-सोनपुर रेलखंड काफी संवेदनशील माना जाता है. 25 जून, 2014 को हुई दुर्घटना के बाद से ही राजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग शुरू हुई. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण का भी परिचालन पायलेटिंग कर शुरू किया गया. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा कचहरी तथा गोल्डेनगंज के बीच राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गयी थी. इस रेलखंड पर एक दशक के अंदर कई अन्य घटनाएं भी पूर्व में हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement