विवि व कॉलेजों के स्टूडेंट को बिजली की ङिाकङिाक से राहत
छपरा (नगर) : जेपी विवि जल्द ही सोलर एनर्जी के उपयोग से जगमग करेगा. विवि प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. अभी विवि भवन की छत पर सोलर प्लेट व्यवस्थित करने के साथ ही उसके कनेक्शन करने का काम चल रहा है. जल्द ही विवि को प्रतिमाह बिजली पर होनेवाले भारी भरकम खर्च से निजात मिल जायेगी.
वहीं, जेपी विवि परिसर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ ही इको फ्रेंडली भी विश्वविद्यालय बन जायेगा. विवि के प्रशासनिक भवन के साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी, दूरस्थ शिक्षा भवन तथा पीजी विभागों को भी सोलर एनर्जी के माध्यम से इको फ्रेंडली बनाया जायेगा.
प्रति माह हजारों रुपये की होगी बचत :सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से जहां प्रति माह बिजली पर होनेवाले हजारों रुपये खर्च की बचत होगी, वहीं विवि को बिजली नहीं होने की स्थिति में जेनेरेटर पर होनेवाले अतिरिक्त खर्च, ध्वनि व वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी. वहीं, संभवत: विवि में प्रवेश लेकर जेपी विवि के तहत आनेवाले कॉलेज भी अपने यहां बिजली की निर्भरता छोड़ कर सोलर एनर्जी के उपयोग का प्रयास करेंगे.
सोलर से चलेंगे सभी उपकरण
यूजीसी के निर्देशानुसार विवि को इको फ्रेंडली बनाने के लिए सोलर प्लेट लगाये जा रहे हैं. जल्द ही जेपी विवि सोलर एनर्जी का इस्तेमाल लाइट के साथ ही कंप्यूटर सहित अन्य विद्युत उपकरण के प्रयोग में शुरू कर देगा.
डॉ आरपी बबलू,पीआरओ, जेपी विवि, सारण