Advertisement
अपहृत ठेकेदार मदारपुर में हुआ बरामद
दिघवारा : थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप से बीते 16 अप्रैल को अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत व फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी व पेशे से पेंटर ठेकेदार अनवर खां को दिघवारा पुलिस ने सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से सात दिनों के बाद सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप से बीते 16 अप्रैल को अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत व फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी व पेशे से पेंटर ठेकेदार अनवर खां को दिघवारा पुलिस ने सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से सात दिनों के बाद सकुशल बरामद कर लिया.
वहीं, पुलिस ने घटना में संलिप्त चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी फूल शरीफ व मो. शहाबुद्दीन, इसी थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी व बोलेरो चालक राजेश कुमार यादव, व पश्चिम बंगाल के दिलशार के रूप में की गयी है.
सीडीआर की मदद से अपहरणकर्ताओं तक पहुंची पुलिस: जिस नंबर से अपहरणकर्ताओं ने अनवर खां की रिहाई के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी उसी मोबाइल नंबर के सीडीआर के सहारे पुलिस मदारपुर तक पहुंची, जहां पुलिस को सफलता मिली.
ऑपरेशन में शामिल थे तीन थानाध्यक्ष :अपहरणकर्ताओं का लोकेशन मिलने के बाद बुधवार की सुबह दिघवारा थानाध्यक्ष लालबहादुर, सीवान के बसंतपुर थाना पहुंचे फिर वहां स्थानीय पुलिस से मदद ली एवं सोनपुर एसडीओ अशोक कुमार चौधरी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. फिर श्री चौधरी के निर्देश पर दरियापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार व परसा थानाध्यक्ष संजय कुमार को दिघवारा थानाध्यक्ष के सहयोग के लिए मदारपुर भेजा गया. बुधवार की देर रात्रि संयुक्त छापेमारी कर पुलिस ने उसी गांव के फूल शरीफ के घर से अनवर खां को बरामद करते हुए अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर :अपहरण की योजना बनानेवाला दिलशार, तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया मगर मास्टरमाइंड सलाउद्दीन पुलिस गिरफ्तार से बाहर है.
नोट को दोगुना करने का लालच देकर कर्ज लेता था अनवर: थानाध्यक्ष लालबहादुर ने कहा कि बरामद अनवर अपने दोस्त सलाउद्दीन के साथ लोगों से नोट दोगुना कर देने का लालच देकर कर्ज पर रुपये लेता था एवं इसके द्वारा कई लोगों से कर्ज लेने की पुष्टि हुई है.
इसी क्रम में अनवर की सलाउद्दीन से अनबन हुई, जिसके बाद सलाउद्दीन ने दिलशाद की मदद से अपहरण की योजना बनायी ताकि फिरौती की बड़ी राशि मिल सके. मगर, राशि मिलने से पूर्व ही दिलशार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ड्राइवर ने उगला राज :घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो की पहचान की. फिर ड्राइवर राजेश कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसने सारा राज उगल दिया. उसने स्वीकारा कि अपहरणकर्ताओं ने काम सफल होने पर 20 हजार रुपये देने की बात स्वीकारी थी.
मकेर : थाना क्षेत्र की पीर मकेर पंचायत के मछई गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद किया. वहीं, इस मामले में एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया. मालूम हो कि मछई गांव की शोभा शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा ने 21 अप्रैल को थाने में लिखित आवेदन दिया था. इसमें कहा कि उसकी 14 वर्षीया बहन सात बजे रात में शौच के लिए अपनी भाभी सुनीता देवी के साथ गयी थी. घंटे भर बाद घर दोनों नहीं पहुंचीं, तो काफी-खोजबीन के बाद रात्रि में परिजनों ने थाना पहुंच इस पर आवेदन दिया. 22 अप्रैल को संध्या मालूम हुआ कि रात्रि में बोलेरो से मेरी बहन का अपहरण कर लिया गया है.
गुप्त सूचना मिली तो प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक मंडल, एएसआइ पवन सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने की पुलिस तथा सैप जवानों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के मधवल गांव के गोरख चौधरी के घर को चारों तरफ से घेर कर तलाशी ले रही थी, तभी उसी घर में छिपा कर रखी किशोरी को बरामद किया. वहीं, उस घर से गोरख चौधरी के दो पुत्र चुन्नू चौधरी एवं विजय चौधरी तथा अपहृता किशोरी की भाभी सुनीता देवी, जो इस अपहरण की मास्टरमाइंड निकली, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अपहृता ने बताया कि भाभी सुनीता देवी वैशाली घुमाने को बता कर चलने को बोलीं. मैं अपने घरवालों को बिना बताये बोलेरो में बैठ गयी. मुङो एक अनजान गांव में एक व्यक्ति के घर में भाभी एवं अन्य लोग ले आये.
मुझ पर इन लोगों ने एक अनजान युवक से शादी करने का दबाव बनाया, नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. मेरी शादी भाभी तथा अन्य लोगों ने जबरदस्ती गोरख चौधरी के पुत्र चुन्नू चौधरी से वैशाली थाने के विक्रमादित्य चतुमुर्ख महादेव मंदिर के ट्रस्ट में करवायी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मंडल ने बताया कि अपहृता को 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित किया जायेगा तथा सुनीता देवी, चुन्नू चौधरी, विजय चौधरी को पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement