17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त ही निकले हत्यारे

पुलिस ने किया सूरज हत्याकांड का खुलासा दोस्त के घर हुई थी हत्या शराब पीने के बाद गोली मार दिया था घटना को अंजाम हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल एक अन्य हत्यारे की पुलिस कर रही तलाश 19 अप्रैल को हुई थी हत्या छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र […]

पुलिस ने किया सूरज हत्याकांड का खुलासा
दोस्त के घर हुई थी हत्या
शराब पीने के बाद गोली मार दिया था घटना को अंजाम
हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
एक अन्य हत्यारे की पुलिस कर रही तलाश
19 अप्रैल को हुई थी हत्या
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली मुहल्ले में रविवार 19 अप्रैल को सूरज भारती की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा इस मामले में एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
वहीं, दूसरे हत्यारे की तलाश पुलिस कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूरज भारती अपने दो दोस्तों के साथ मौना मिश्र टोली के संजय पाठक के पुत्र धीरज तथा सलेमपुर मुहल्ले के रानू के साथ शराब पी रहा था
इसी दौरान तीनों के बीच आपस में विवाद उत्पन्न हो गया और इसी क्रम में सूरज को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की रात में ही धीरज पाठक के घर में शराब पीने के लिए तीनों एकत्र हुए. शराब पीने के दौरान सूरज से धीरज तथा रानू का विवाद हो गया. इसी वजह से सूरज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को घर के अंदर बंद करके दोनों फरार हो गये. अगले दिन शनिवार की रात में दोनों युवकों ने मिल कर उसे घर से कुछ ही दूरी पर बोरे में रख कर नाले के किनारे फेंक दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को रविवार की सुबह में मिली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जांच शुरू की. उसी दिन शाम को शव की पहचान सूरज भारती के रूप में हुई, जो इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र था. वर्तमान में वह छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी में रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें